Rishabh Pant brought up his third Test century on day two of the fourth Test against England at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Pant took on star pacer James Anderson immediately after the visiting side took the new ball. He reached his hundred with a slog sweep off Joe Root for six. A reverse sweep over slip off Anderson's bowling was the highlight of the innings. He eventually holed out for 101. This was Pant's first hundred in India and the knock was studded with 13 fours and two huge maximums.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाकर ऋषभ पन्त ने इतिहास रच दिया है. भारत के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. रिषभ पन्त ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद टेस्ट में 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 118 गेंद का सामना किया. 13 चौके और दो छक्के लगाए. रिषभ पन्त ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. ये रिषभ पन्त का दूसरा शतक है. इंग्लैंड के खिलाफ. इससे पहले उन्होंने अपना पहला शतक भी इंग्लैंड के ही खिलाफ लगाया था. वो भी इंग्लैंड की धरती पर. जो रूट की गेंद पर छक्का लगाते ही पन्त का शतक पूरा हुआ.
#RishabhPant #TeamIndia #Motera